नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- एशेज सीरीज का अपना अलग ही रोमांच होता है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देते हैं। मैच में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए टीमें कई बार हर तरह के हथकंडे अपनाती हैं- साम-दाम-दंड-भेद। ब्रिसबेन के बहुचर्चित गाबा के मैदान में दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान ने कुछ ऐसा किया कि उनकी आलोचनाएं हो रही हैं। कोई क्रिकेट एक्सपर्ट उनके काम को मजाक करार दे रहा तो कोई एकदम अस्वीकार्य बता रहा है। स्टीव स्मिथ पर जानबूझकर मैच का कीमती समय बर्बाद करने का आरोप लग रहा है। टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर के बजाय सिर्फ 74 ओवर ही फेंके जा सके थे। ये हाल तब रहा जब खेल को आधे घंटे के लिए एक्सटेंड भी किया गया। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में पूरे दिन के खेल में फेंके गए ये सबसे कम ओवर थे। बारिश या किसी अन्य बाधा की बा...