नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महज 2 दिन में हरा दिया। सीरीज ओपनर में बुरी तरह हार के बाद बेन स्टोक्स की अगुआई वाली मेहमान टीम बुरी तरह दबाव में होगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक टेबलॉयड ने इंग्लैंड की टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्रेविस हेड को 'इंग्लैंड का डैडी' बताया है। हेड ने पर्थ टेस्ट में तूफानी शतक जड़ा था और दूसरे ही दिन इंग्लैंड की हार की इबारत लिख दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टेबलॉयड 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने अपने फ्रंट पेज पर ट्रेविस हेड की एक बड़ी सी तस्वीर छापी है। तस्वीर में हेड अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हैं जिसे वह गोद में लिए हुए हैं। इस तस्वीर के साथ अखबार ने बड़े अक्षरों में लिखा है- इंग्लैंड के डैडी। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट महज 2 दिन में खत्म हो गया था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्ल...