नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता की जब भी बात होगी सबसे ऊपर नाम एशेज का ही आएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता। खिलाड़ियों के लिए यह सिर्फ खेल नहीं रह जाता, बल्कि अपना सबकुछ झोंक देने का जज्बा बन जाता है। ऐसी प्रतिद्वंद्विता के बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन इंग्लैंड के जो रूट के शतक की दुआ कर रहे थे। रूट ने जब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला शतक जड़ा तब हेडन से ज्यादा राहत की सांस शायद ही किसी ने ली होगी। खुद रूट ने भी नहीं। आखिर इंग्लैंड के इस महान बल्लेबाज ने मैथ्यू हेडन को नंगा होकर दौड़ने से जो बचा लिया था! एक दिन पहले गुरुवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मौजूदा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट ने पहले दिन श...