नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने कहा है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलने से उन्हें एमसीजी में एशेज पदार्पण करते हुए दबाव से निपटने में मदद मिली। बाएं हाथ के 22 साल के बल्लेबाज बेथेल ने 40 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने 175 रन का लक्ष्य हासिल करके चौथा एशेज टेस्ट जीत लिया और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 18 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म किया। बेथेल को एशेज के चौथे टेस्ट के जरिये डेब्यू का मौका मिला। उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे ओली पोप की जगह पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। एमसीजी में करीब 1 लाख दर्शकों की भीड़ के सामने वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इंग्लैंड की पहली पारी में बेथेल सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ...