नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट के शतक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी की प्रतिक्रिया वायरल है। ग्रेस हेडन ने ऑस्ट्रेलिया में रूट के पहले शतक पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। ग्रेस का खुश होना लाजिमी भी तो है। आखिर उनके पिता मैथ्यू हेडन एक बहुत ही मुश्किल और अजीब सी स्थिति में जाने से जो बच गए हैं। हेडन ने वादा कर रखा था कि अगर जो रूट मौजूदा एशेज सीरीज में शतक नहीं लगा पाते हैं तो वह एमसीजी में नंगा दौड़ेंगे। टेस्ट में महान सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट के नाम ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट शतक नहीं था। गुरुवार को उन्होंने गाबा में उस कसर को भी पूरा कर लिया। उनके शतक के बाद ग्रेस हेडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी के साथ एक स्टोरी लगाई। उसमें उन्होंने लिखा, 'रूट,शुक्रिया। आ...