अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। दक्षिण कोरिया में आयोजित 20वीं एशिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो छात्रों, अमानउल्लाह फारूकी और संतोष जीएम ने भारतीय टीम के लिए रजत पदक जीता है। भारतीय रोलर स्केटिंग फेडरेशन द्वारा चयनित इन खिलाड़ियों ने पीआर चाइना, न्यूजीलैंड, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ और जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीएससी के छात्र अमानउल्लाह फारूकी और एमबीए के छात्र संतोष जीएम ने पदक जीतने के बाद कुलपति प्रो. नइमा खातून से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...