पटना, अगस्त 1 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एशिया रग्बी टूर्नामेंट न केवल बिहार की खेल संस्कृति को वैश्विक पटल पर ले जाएगा, बल्कि एशिया के रग्बी जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। बिहार के खिलाड़ी रग्बी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए बहुत तेजी से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। रग्बी खेल बिहार में काफी लोकप्रिय है तथा इस खेल के आयोजन से युवाओं में अच्छा संदेश जायेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में बिहार के राजगीर में पहली बार आयोजित होनेवाली एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 के शुभंकर और लोगो का अनावरण किया। बिहार में इसका आयोजन पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में भारत के साथ चीन, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल की टीमें यानी कुल नौ...