रामपुर, जनवरी 13 -- नैनीताल हाईवे के जीरो प्वाइंट स्थित चाकू चौक पर लगे 20 फीट लंबे चाकू को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई है। इसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में सात जनवरी 2026 को दर्ज हुआ है। रामपुर के अफशान रजा खान ने 2022 में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बनाया था। 2023 में इसका उद्घाटन हुआ था। तब से जौहर चौक का नाम चाकू चौराहा हो गया है। इसकी लंबाई 20 फीट और चौड़ाई तीन फीट है। चाकू को स्टील, ब्रास और दूसरे खास किस्म के मेटल्स से बनाया गया है। इसमें रबर स्टील जोकि शॉक प्रूफ स्टील होता है, से बनाया गया है, ताकि आपदा के समय इस पर कोई असर न पड़े। न तो इसमें जंक लगेगी और ना ही इस की चमक फीकी पड़ेगी, न ही इस पर मौसम का कोई असर होगा। इसका वजन 8.5 क्विंटल है। आर्टिज्म स्टूडियो-13 के अफशान खान ने बताया कि सात जनवरी 2026 को इस चाकू को अंतरराष्ट्रीय पहचान...