रुडकी, जून 23 -- एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में रुड़की निवासी वंश उपाध्याय ने क्वार्टर फाइनल तक अपना स्थान बनाया है। वह चार देशों के खिलाड़ियों से मुकाबला करने के बाद क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने बताया कि थाईलैंड के नाखोन में 17 से 22 जून तक एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इसमें वंश उपाध्याय ने एकल और डबल प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें उनका मुकाबला इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और भूटान के खिलाड़ियों से हुआ और उन्हें हराते हुए वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चाइना और सिंगापुर से हुआ जहां उन्हें हार मिली। कहा कि इस मुकाबले के बाद वंश 2026 में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनश...