नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अपने रहस्यमयी पौराणिक इतिहास के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। जल्द ही सावन का महीना शुरू होने वाला है और भगवान शिव के भक्त उनके दर्शन करने मंदिर जाना चाहते होंगे। आज हम आपको भोलेबाबा के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है बल्कि अपने चमत्कार और रहस्यों के लिए भी भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। बता दें, इस शिव मंदिर का नाम है जटोली शिव मंदिर है, जो हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में मौजूद है। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर से करीब 7 किमी की दूरी पर बना हुआ है। सावन और महाशिवरात्रि के दौरान यहां भोलेबाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बना जटोली शिव मंदिर, भ...