नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Asia Cup 2025 से आज दो टीमों का सफर समाप्त हो सकता है। आज दो लीग मुकाबले एशिया कप के खेले जाने हैं। इनमें दिन का मैच यूएई और ओमान के बीच है, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग के बीच है। इनमें से एक मैच के नतीजे पर ये निर्भर करता है कि क्या पाकिस्तान को हारने के बाद भारतीय टीम को सुपर 4 का टिकट अपने आखिरी लीग मैच से पहले मिल जाएगा या फिर थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल, यूएई और ओमान की टीम ग्रुप ए में इंडिया और पाकिस्तान के साथ हैं। दोनों टीमें एक-एक मैच हार चुकी हैं। अगर आज यूएई वर्सेस ओमान मैच का नतीजा यूएई के पक्ष में जाता है तो फिर ओमान की टीम सुपर 4 की रेस से बाहर हो जाएगी और इस केस में भारतीय टीम को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि फिर भारत के अलावा किसी एक ही टीम के चार अंक हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- आतंक...