नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने संजू सैमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। श्रीकांत का कहना है कि संजू सैमसन का कॉन्फिडेंस एशिया कप 2025 में हिल जाएगा। संजू सैमसन एशिया कप 2025 में नंबर 5 पर स्लॉट किए गए हैं। इसको लेकर श्रीकांत का दावा है कि श्रेयस अय्यर के लिए जगह बनाने की कोशिश हो रही है। यूएई के खिलाफ मैच से पहले कहा जा रहा था कि जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, लेकिन सैमसन ने वह मैच खेला। टीम शीट में वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 पर थे। शुभमन गिल को जब से टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है, तभी से इस बात की पुष्टि हो गई थी कि वे अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। संजू सैमसन के लिए टॉप 4 में जगह नहीं है। ऐसे में उनको बाहर बैठना...