नई दिल्ली, अगस्त 11 -- इंग्लैंड दौरे पर शानदार तरीके से भारतीय टेस्ट टीम को लीड करने का ईनाम शुभमन गिल को जल्द मिल सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल ने टीम को डगमगाने नहीं दिया और नई टीम के साथ इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई। भारतीय टीम अब सीधा 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के दौरान ही एक्शन में नजर आएगी। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में उप-कप्तान बना सकता है। यह भी पढ़ें- SKY का टूटा रिकॉर्ड, टिम डेविड बने हाईएस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर बीसीसीआई के इस फैसले से न केवल गिल की T20I में वापसी होगी, बल्कि सभी प्रारूपों में भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक उभरते हुए लीडर के रूप में उनकी स्थिति भी मजबूत होगी। ब...