नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले India और Sri Lanka के बीच टूर्नामेंट का सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया। ये मैच हाई स्कोरिंग था। पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रन टी20 एशिया कप के इस सीजन में बनाए थे और इसी स्कोर तक दूसरी टीम भी पहुंच गई। यही कारण रहा कि मैच टाई रहा। फैंस के लिए 20-20 ओवर का मैच तो सांसें थमा देने वाला था, क्योंकि 202 रन भारत ने बनाए थे और इतने ही रन श्रीलंका की टीम ने बना दिए थे। आखिरी ओवर में खूब ड्रामा हुआ, जब भारतीय फील्डर्स के हाथ से गेंद छिटक रही थी। टी20 एशिया कप के इतिहास का ये पहला मैच था, जिसमें दोनों टीमों ने 200-200 से ज्यादा रन बनाए और कोई टीम मैच नहीं जीती। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया। श्रीलंका ने अपने दो विकेट 5 गेंदों में खो दिए। एक रन ही वे बना ...