नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Asia Cup 2025 Winner: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। दुबई में रविवार 28 सितंबर को खेले गए टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल को जीतकर भारतीय टीम ने एक महारिकॉर्ड भी बनाया है। भारत पहले से ही सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाला देश है और अब इसी कड़ी में एक और विराट रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने कम से कम दो-दो बार टी20 और वनडे फॉर्मेट के एशिया कप जीता है। टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है, जिसमें तिलक वर्मा का बल्लेबाजी में और कुलदीप यादव का गेंदबाजी में अहम योगदान रहा। टीम इंडिया ने इससे पहले 7 बार वनडे एशिया कप की ट्रॉफी जीती है, जबकि 1 बार टी20 फॉर्मेट का एशिया कप 2016 में जीता था। टी20 फॉर्मेट में ये भारत की...