नई दिल्ली, अगस्त 16 -- एशिया कप 2025 का आगाज अगले महीने यूएई में 9 सितंबर से होना है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है, मगर बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स की माने तो 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है, मगर इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए स्क्वॉड चुन हर किसी को हैरान कर दिया है। भज्जी ने अपने स्क्वॉड में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे रेगुलर खिलाड़ियों को बाहर कर केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। यह भी पढ़ें- जैकब बेथेल तोड़ेंगे 136 साल पुराना रिकॉर्ड! ENG क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास एशिया कप के लिए अपना स्क्वॉड चुनते हुए हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "यशस्वी जायसवाल, अभिष...