नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Dubai Pitch Report: एशिया कप में वैसे तो कोई नॉकआउट मैच या सेमीफाइनल मैच नहीं खेला जाता है, लेकिन आज यानी 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मुकाबला सेमीफाइनल की तरह ही है। इसके पीछे का कारण ये है कि जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। सुपर 4 से एक टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि एक टीम बाहर हो चुकी है। अब दो टीमें एक पायदान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं और ये कहानी आज समाप्त हो जाएगी। इससे पहले जान लीजिए कि इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या है। एशिया कप 2025 का 'मिनी सेमीफाइनल' आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानिए कि यहां कि पिच रिपोर्ट क्या कहती है? क्योंकि दुबई की पि...