नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- एशिया कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। श्रीलंका की टीम हरारे में खेले गए दूसरे मुकाबले में सिर्फ 80 रनों पर ही सिमट गई। वही जिम्बाब्वे ने इसका फायदा उठाते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हुई। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन बनाए। श्रीलंका के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत अच्छी रही। विकेटकीपर बल्लेबाज तदिवानाशे मारुमानी 12 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। चमीरा ने उन्हें पवेलियन भेजा। सीन विल...