नई दिल्ली, अगस्त 30 -- एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए उड़ान भरेगी, मगर इससे पहले टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई का एक टेस्ट पास करना होगा। यह फिटनेस टेस्ट होगा, जिसे पास करने के बाद ही गिल दुबई के लिए उड़ान भर पाएंगे। बता दें, यह टेस्ट एशिया कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है, ऐसे में बोर्ड किसी भी खिलाड़ी को रियायत देने के मूड में नहीं है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) पहुंच गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि गिल का फिटनेस टेस्ट कब होगा, लेकिन संभवतः यह अगले कुछ दिनों में होगा। संभावना है कि गिल एशिया कप के लिए बेंगलुरु से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। यह भी पढ़ें- राशिद खान की तूफानी पारी ...