नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी में आयोजित हुआ। इस दौरान टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आगामी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। भारतीय टीम ने पिछले महीने इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसके बाद टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अब एशिया कप में खेलने के लिए तैयार है। शुभमन गिल, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और संजू सैमसन सहित अन्य खिलाड़ियों ने बैटिंग और फील्डिंग अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने शनिवार को पहले अभ्यास सत्र की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। शिवम दूबे ने वीडियो में बताया कि गंभीर ने टीम से क्या बातें की। उन्होंने कहा, ''बहुत मजा आया, क्योंकि ये टीम...