नई दिल्ली, अगस्त 31 -- एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हर किसी की नजरें 14 तारीख को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर है। एक तरफ फैंस और कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए। वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन एशिया कप और अन्य बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगा। ऐसे में अब बोर्ड को तय करना है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं। यह भी पढ़ें- PAK ने बजाई UAE की बैंड, टूटा SL-NEP का रिकॉर्ड; इस मामले में भारत नंबर-1 पाकिस्तान के मैच को बहिष्कार करने की बातें इसी साल अप्रैल में हुए पुलवामा अटैक को मद्देनजर हो रही है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने धर्म के नाम पर 26 लोगों की ...