नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Asia Cup 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया है। ऐसा होना ही था, क्योंकि भारत के सामने यूएई की टीम थी, जिसे भारत ने एकतरफा मैच में 9 विकेट हरा दिया। महज 57 रन यूएई की टीम बना पाई थी और 58 रन 5वें ओवर में ही भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर चेज कर लिए। ग्रुप ए में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है और फिर ओमान से भिड़ना है। पाकिस्तान भले ही टक्कर दे, लेकिन ओमान को फिर से भारतीय टीम एकतरफा मैच में हराएगी। इसी बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा नाखुश हैं। अजय जडेजा का कहना है कि इंडिया और यूएई का को मुकाबला ही नहीं है। उन्होंने अपने विचार दिए कि एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को 8 टीमों वाले टूर्नामेंट पर फिर से विचार करना चाहिए। सोनी स्पोर्ट्स पर अजय जडेजा ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि भारत बेहतर टीम है, ले...