अबु धाबी, सितम्बर 10 -- बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ करेगी, जिसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया है। एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 188 रन के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी। उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके और उसकी कमजोर बल्लेबाजी पर एक बार फिर दबाव होगा। उसके गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) के खिलाफ ग्रुप चरण के कठिन मुकाबलों से पहले बांग्लादेश की टीम मजबूत शुरूआत करना चाहेगी। बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार भारत और श्रील...