नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आगामी एशिया कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। 2026 टी20 विश्व कप से पहले टीम में अपनी जगह मजबूत बनाए रखने के लिए सूर्यकुमार यादव के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गई है और तैयारी भी शुरू कर दी है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल खत्म होने के बाद स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी और फिटनेस पास करने के बाद टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव अगर अच्छा परफॉर्म नहीं करते या टीम एशिया कप में बेहतर नहीं करती है, तो गिल को टी20 टीम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मोंटी पनेसर ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ''शुभमन गिल के पास तीनों प्रारू...