नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आगामी एशिया कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टी-20 टीम में वापसी की सराहना की। हालांकि डिविलियर्स ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि तेज गेंदबाज बुमराह सभी मैचों में खेलेंगे। पिछले साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच जिताऊ ओवर डालने वाले बुमराह एक बार फिर टी20 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैन पर कहा, ''उसको फिर से फिट और तैयार देखना शानदार है। उन्होंने चयनकर्ताओं द्वारा तेज गेंदबाज के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए भी सराहा है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच नहीं खेले थे। एबी डिविलियर्स ने क...