नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- एशिया कप का आगाज अगले सप्ताह से होने वाला है। टूर्नामेंट यूएई में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को पहुंची, इसके साथ अन्य टीमें भी जल्द ही वहां पहुंचेगी। कई अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद इस बार भी भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत के अलावा श्रीलंका भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी और टीम फाइनल में पहुंचने का दम रखती है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मेजबान संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश शामिल हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के साथ श्री...