नई दिल्ली, अगस्त 27 -- पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच एश्ले नोफ्के ने आगामी एशिया कप के लिए विपक्षी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को हल्के में ना लेने के लिए चेताया है। उन्होंने कहा है कि शाहीन अफरीदी एक बार फिर अपनी पुरानी लय हासिल करने के करीब हैं, जहां वह अपनी रफ्तार और लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते थे। अफरीदी 2023 में पीठ की चोट से जूझने के बाद खराब दौर से गुजरे हैं। जिससे उन्होंने गति और निरंतरता खो दी। शाहीन अफरीदी को खराब फॉर्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। हालांकि गेंदबाजी कोच एश्ले नोफ्के का मानना है कि तेज गेंदबाज अब लय हासिल कर रहा है और अपने शीर्ष फॉर्म के करीब पहुंच रहा है। कोच ने कहा, ''उसे पता है कि रफ्तार कम हुई है और फॉर्म भी खराब रहा है। स्पीड को पाने में समय लगत...