नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- टूर्नामेंट कोई हो, भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर का एक अलग ही माहौल होता है। मुकाबला जैसे महामुकाबला बन जाता है। एशिया कप में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों की आपसी टक्कर के इतिहास पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा साफ-साफ भारी दिखता है। लेकिन हर मैच नया मुकाबला होता है, उस खास दिन जो टीम अच्छी खेली, नतीजे उसके पक्ष में होंगे। एशिया कप के इतिहास में दोनों देशों के बीच वैसे तो हर मुकाबला रोमांचक होता है लेकिन 3 मैच तो ऐसे रहे हैं जो बरसों तक, दशकों तक याद किए जाएंगे।माहौल दोनों देशों के बीच टी20 में करीब एक साल बाद टक्कर हो रही है लेकिन इस बार पहले जैसा माहौल नदारद है। चिर-प्रतिद्वंद्वियों की इस टक्कर को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका मैच समेत पूरे एशिया कप के बहिष्कार की मुहिम चला रहा है। इस आक्रोश और मुहिम के केंद्...