नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत ने बुधवार को एशिया कप के दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 93 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने टी20 इंरनेशनल क्रिकेट में (फुल मेंबर टीम) शेष गेंद के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। 93 गेंद रहते हुए भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया। टी20 में फुल मेंबर टीम द्वारा सर्वाधिक शेष गेंद रहते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 2024 में 101 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया था। भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने दुबई में यूएई के खिलाफ 93 गेंद शेष रहते मैच जीता। श्र...