नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- टी20 एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने जा रहा। पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने एक सूरमा को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। मनिंदर को लगता है कि स्पिनर कुलदीप यादव आगामी एशिया कप में सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएंगे क्योंकि उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। उनका मानना है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर, कुलदीप पर 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देंगे जबकि अक्षर पटेल दूसरे स्पिनर होंगे क्योंकि वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। वह इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे मगर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कुलद...