नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- एशिया कप में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा मचा रहे अभिषेक शर्मा को जल्द ही उसका इनाम मिलने जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में वह वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे स्क्वाड में जगह मिल सकती है। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा की विध्वंसक बल्लेबाजी से मैनेजमेंट काफी प्रभावित है और उन्हें वनडे में मौका के रूप में इसका इनाम दिया जा सकता है। अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में सिर्फ 39 गेंद में 74 रनों की धांसू पारी खेली थी। उनकी इस बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था। शर्मा को उनक...