नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं और फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। सूर्यकुमार यादव पहली बार एशिया कप में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उन्होंने टी20 एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। हालांकि बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जारी टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 4 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही। लेकिन सलमान भी बल्ले से कमान नहीं दिखा सके हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। सूर्यकुमार...