नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है, अफगानिस्तान ने पहले ही मैच में हॉन्ग कॉन्ग पर धमाकेदार जीत दर्ज कर शुरुआत की। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, मगर ऑन पेपर कोई भी टीम भारत के टक्कर की नहीं है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने टूर्नामेंट के स्टैंडर्ड पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि या तो साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को इस टूर्नामेंट में शामिल किया जाना चाहिए या फिर टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए भारत को अपनी ए टीम भेजनी चाहिए। यह भी पढ़ें- सैमसन-रिंकू OUT! इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? क्या होगा SKY-गंभीर का प्लान अश्विन ने इंडिया वर्सेस यूएई एशिया कप से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप के स्टैंडर्ड पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की त...