नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत ने यूएई का सामना किया। उस मैच में प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह शामिल नहीं थे। अर्शदीप इस समय भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। वे 100 विकेट से एक विकेट दूर हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके खेलने के चांस नहीं हैं। इससे पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नाराज हैं। अश्विन ने गेंदबाजों पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि अर्शदीप को टीम में शामिल न किए जाने से गेंदबाजों को गुस्सा आना चाहिए। गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से ऑलराउंडर और प्लेइंग इलेवन में एक्स्ट्रा बैटर खिलाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में कई बार किसी टॉप स्पिनर तो कई बार टॉप पेसर को मौका नहीं मिल पा रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ...