बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- एशिया कप मेंस हॉकी टूर्नामेंट : 13 सौ पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान करीब 200 दंडाधिकारियों को मिला है व्यवस्था करने का जिम्मा एक एसपी, 30 डीएसपी व 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हुए तैनात डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा दर्शकों को खेल परिसर के बाहर और अंदर सादे लिबास में रहेंगे पुलिसकर्मी फोटो : राजगीर पुलिस-राजगीर खेल परिसर के गेट के पास सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। एशिया कप मेंस हॉकी टूर्नामेंट में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गयी है। यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। 1300 से अधिक पुलिसकर्मी इस आयोजन में सुरक्षा की कमान संभालेगे। इनमें एक एसपी, 30 डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनके अलावा अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात किये गये हैं। खेल परिसर के अंदर और बा...