नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एशिया कप के फाइनल में मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने ऐसी हरकत की है, जिससे विवाद हो सकता है। मैच शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़ी थीं, उसी दौरान दोनों की घटिया हरकत ने लोगों का ध्यान खींचा। पाकिस्तान का राष्ट्रगान पहले बजा और उसके बाद भारत का राष्ट्रगान बजा। जब भारत का राष्ट्रगान बज रहा था तब अफरीदी और रऊफ प्रोटकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए आपस में बात करते दिखे। कैमरे में उनकी ये हरकत कैद हो गई। उनकी इस हरकत को भारतीय राष्ट्रगान के 'अपमान' के तौर पर देखा जा रहा है। फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनरों साहिबजादा फरहान और ...