नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- तिलक वर्मा ने रविवार को एशिया कप 2025 फाइनल में गरदा उड़ा दिया। उन्होंने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान खिताबी मुकबाले में अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाकर लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिया जाने वाला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड तिलक के हिस्सा में नहीं आया। ड्रेसिंग रूम में यह अवॉर्ड ऑलराउंडर शिवम दुबे को मिला। उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने एक सच भी कबूला। दुबे ने फाइनल में भारतीय बॉलिंग अटैक की कमान संभाली। उन्होंने पहली बार करियर में पहला ओवर डाला। उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और अपने अगले ओवर म...