नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को फाइनल में भिड़ने जा रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत में एक बड़े तबके ने पाकिस्तान के साथ मैच के साथ-साथ एशिया कप के बहिष्कार की मांग कर रहे थे। इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ने जा रही हैं। पिछले दोनों मुकाबले भारत ने एकतरफा अंदाज में जीते थे। ग्रुप लीग स्टेज और सुपर-4 के मुकाबलों में स्टेडियम पूरी तरह भरे नहीं थे। इसे बहिष्कार की मुहिम के असर के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन फाइनल में माहौल अलग है। 14 सितंबर से 28 सितंबर के बीच माहौल इतना बदल चुका है कि दुबई में होने वाले फाइनल के सारे टिकट बिक गए हैं। न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 सितंबर को जब ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी तो उस मैच को देखन...