नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन बना पाए। 20 रन पर भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। उसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भारतीय पारी को संभाला। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। तिलक वर्मा जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत 10 रन पर 2 विकेट खोकर बहुत ही मुश्किल स्थिति में था। उन्होंने और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 10 रन जोड़े। गिल 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए। ति...