नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एशिया कप फाइनल में अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में आउट हुए, उससे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी नाराज आए। जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही शर्मा के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा। पूरे एशिया कप में बल्ले से धमाका कर रहे शर्मा फाइनल में फ्लॉप हुए। उनके आउट होने पर गावस्कर ने कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह खुद मुसीबत को न्योता दे रहे हैं। कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत कोई 190 के आस-पास के टारगेट का तो पीछा कर नहीं है और उसे इस तरह के शॉट खेलने की जरूरत तो कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को बहुत ध्यान से सधी हुई शुरुआत की जरूरत है। इतने बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को थोड़ा सा भी मौका देना बड़ी त्...