बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- एशिया कप देखने के लिए राजगीर में उमड़ा जनसैलाब यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल समेत दूसरे राज्यों से भी पहुंचे सैकड़ों दर्शक हॉकी का जुनून सबके सिर चढ़कर बोला फोटो : हॉकी स्टेडियम 02 : दर्शकों से खचाखच भरा हॉकी स्टेडियम। राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटक व ऐतिहासिक नगरी राजगीर 29 सितंबर से ही एशिया कप हॉकी के रोमांच से सराबोर है। रविवार को फाइनल मैच भारत और कोरिया के बीच हुआ। इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे व सातवें नंबर के लिए भी खिताबी मुकाबला हुआ। एशिया कप के दौरान इस रोमांच को देखने के लिए रविवार को राजगीर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्टेडियम ही छोटा पड़ गया। इसमें यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल समेत दूसरे राज्यों से भी सैकड़ों दर्शक पहुंचे। टूर्नामेंट के दौरान हॉकी का जुनून सबके सिर चढ़कर बोला। रविवार को आयोजित सभी मैचों में दर्शकों का उत्साह ...