नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप के अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। ये एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे कम टोटल है। कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। बल्लेबाजी की बारी आई तो भारतीय टीम ने सिर्फ 27 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 3 का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। अलीशान शराफु ने 17 गेंद में 22 रन बनाए और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। दूसरे ओपनर और कप्तान मुहम्मद वसीम 22 गेंद में 19 रन बनाकर कुलदीप यादव क...