नई दिल्ली, अगस्त 20 -- मुंबई के बीसीसीआई हेडक्वार्टर में चयन समिति की बैठक के बाद एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एशिया कप 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय दल में शुभमन गिल को मौका दिया गया है। साथ ही वह टीम के उपकप्तान भी हैं। भारतीय टीम ने आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी है, हालांकि कुछ खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर टीम मं जगह मिल सकती है या बाहर किया जा सकता है। स्क्वॉड में मौजूद 15 खिलाड़ियों के अलावा चयनकर्ताओं ने आगामी एशिया कप के लिए पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना है, जो टीम में जगह बनाने के काफी करीब हैं। आठ बार एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ ...