फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। थाईलैंड के बैंकॉक में संपन्न हुई चतुर्थ बीएफ महिला बेसबॉल एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के गांव दयालपुर की बेटी निषिता बींसला भी टीम का हिस्सा थी। निषिता की किसान परिवार से संबंध रखती है और फरीदाबाद से पहली बार कोई महिला खिलाड़ी बेसबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है। उनका गांव दयालपुर में स्वागत किया गया। अब वह चीन में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जमकर अभ्यास करेंगी। एशिया कप में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, कंबोडिया, ईरान, इंडोनेशिया, थाइलैंड और मलेशिया ने भाग लिया। भारतीय टीम ने श्रीलंका, चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और ईरान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफइानल में म...