नई दिल्ली, मई 19 -- बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड ने इस साल के एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट से हटने की संभावना पर अभी तक कोई चर्चा नहीं की है। सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप से हटने की बात से साफ इनकार किया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से कहा, ''सुबह हमें इस बारे में पता चला कि कई न्यूज रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग ना लेने का फैसला किया है, जो एसीसी के दोनों टूर...