नई दिल्ली, मई 5 -- पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। तनाव के बीच सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने एशिया कप को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर तिलमिला गए हैं। कुछ उनके बयान को मूर्खता बता रहे हैं तो कुछ खेल और राजनीति नहीं मिलाने का 'ज्ञान' दे रहे हैं। सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल पर कहा था कि तनाव के मद्देनजर हो सकता है कि पाकिस्तान एशिया कप में न दिखे।सितंबर में भारत और श्रीलंका में होना है एशिया कप एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है। सितंबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों को हिस्सा लेना है।जावेद मियांदाद ने गावस्कर के बयान पर जताई हैरानी पाकिस्तान को...