नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी लड़खड़ाई है और टीम ने 8 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा उस मुकाबले के बाद पहली बार खेलने उतरे थे। लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तिलक ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ दो गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में 4 या उससे अधिक बा...