नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- एशिया कप के लिए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछली बार की विजेता भी वही है। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने 8 बार कप पर कब्जा जमाया है। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारत को टूर्नामेंट की फेवरिट टीम बताया जाना बिल्कुल रास नहीं आ रहा। एशिया कप के आगाज की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी टीम असल में फेवरिट नहीं होती। एशिया कप का मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है। उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच है। भारत अपना पहला मुकाबला बुधवार को मेजबान यूएई से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। हालांकि जिस मैच पर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की नजर रहेगी, वो है रविवार को होने वाला भारत और पाकिस्तान...