नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत के साथ मैच के दौरान हुए 'नो हैंडशेक' विवाद को लेकर पाकिस्तान ने खूब नखरे दिखाए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाले पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने हैंडशेक मुद्दे पर खूब उछल-कूद की। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की मांग को लेकर एशिया कप के बहिष्कार तक की धमकी दे डाली। मंगलवार को आईसीसी ने उसकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया और अब पीसीबी या नकवी को जैसे सांप सूंघ गया है। एकदम सन्नाटा है। आर्थिक वजहों ने पीसीबी की धमकी को गीदड़भभकी में तब्दील कर दिया और बड़बोलेपन ने हंसी का पात्र बनाया सो अलग। पाकिस्तान की थोड़ी-बहुत इज्जत इससे जरूर बची है कि बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले उसके मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट रेफरी नहीं होंगे। पीसीबी का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट न...