नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को लेकर धमकी दी थी। आईसीसी को चेतावनी दी थी अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है। आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है। रेफरी पायक्रॉफ्ट कहीं नहीं जाएंगे। पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी गई है। और अब खबर है कि पाकिस्तान भी कहीं नहीं जाएगा। पाकिस्तानी टीम यूएई में ही रहेगी। एशिया कप खेलेगी। ईएसपीएन क्रिकन्फो की रिपोर्ट को मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेगा। इसका मतलब है कि 17 सितंबर को पाकिस्तान मेजबान यूएई से भिड़ेगा। ग्रुप ए से भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, ऐसे में बुधवार का मैच बहुत अहम है। पाकिस्तान या यूएई में से जो भी ये मैच जीतेगा, सुपर-4 के लिए उसका दावा मजबूत ह...